Hindi News

indianarrative

Pm Modi के कामों से अब तो कांग्रेस नेता भी हुए खुश- शशि थरूर ने सरकार के इस कदम को बताया शानदार

शशि थरूर ने सराकर के इस कदम को बताया शानदार

जहां एक तरफ कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के कामों पर ऊंगली उठाती रहती है वहीं, उसके खुद के नेता अब केंद्र में मोदी सरकार के कामों की तारीफ कर अपने ही पार्टी के सवालों का जवाब दे रहे हैं। दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने इसबार कोविन ऐप को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि यह बेहद शानदार है। दरअसल अब वॉट्सऐप के जरिए कोविन से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है जिसे लेकर थरूर ने सरकार की तारीफ की है।

कोरोना महामारी में भारत को कोविन ऐप बेहद ही सहायक साबित हुआ है, खासकर टीकाकरण अभियान में। इस ऐप के जरिए टीका का रिजस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग से लेकर सर्टिफिकेट डाउनलोड तक सभी काम बड़े ही आसानी से किया जा सकता है। इसपर अब वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर भी आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। जो शशि थरूर को काफी पसंद आया है।

शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने हमेशा सरकार के अच्छे काम को स्वीकार किया और इसकी तारीफ की है। CO-WIN के आलोचक के रूप में मुझे कहना है कि उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। 9013151515 पर download certificate वॉट्सऐप मैसेज भेजिए, ओटीपी मिलेगा और अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लीजिए। आसान और तेज।

 

बताते चलें कि, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 2019 में कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा काम करते हैं तो उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद से पार्टी में खलबली मच गई थी। उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में लिखा था कि, मैं 6 साल पहले से ही यह कहता आ रहा हूं कि जब नरेंद्र मोदी अच्‍छा कहें या अच्‍छा करें तो उनकी तारीफ होनी चाहिए। इससे जब पीएम गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्‍वसनीयता मिलेगी। मैं इस बात का स्‍वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्‍य नेता भी इसे मानने लगे हैं। दरअसल उस दौरान कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है।