Hindi News

indianarrative

पुडुचेरीः कांग्रेस की सरकार गिरी, जानिए अब आगे क्या है रास्ता?

पुडुचेरी में गिरी वी नारायणसामी की सरकार। फाइल फोटो

पुडुचेरी (Puducherry) में कांग्रेस की सरकार गिर गई है। कांग्रेस सरकार (Congress loss majority) के सीएम वी. नारायणसामी (V Narayansamy) विधानसभा के फ्लोर पर विश्वासमत नहीं जीत सके। नारायणसामी सोमवार सुबह तय वक्त पर विधानसभा पहुंचे, विश्वासमत से पहले भाषण दिया, भाषण में उन्होंने बीजेपी और साथ छोड़ चुके विधायकों पर निशाना साधा। भाषण देने के बाद नारायणसामी अपने समर्थक विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर गए। सरकार गिरने के बाद अब पुडुचेरी में आगे क्या रास्ता है? 

पुडुचेरी विधानसभा का गणित

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों के चलते गणित पूरी तरह से नारायणसामी सरकार के खिलाफ है। 33 सदस्यों वाली विधानसभा में अभी 26 विधायक ही हैं। कांग्रेस के पास स्पीकर मिलाकर अभी 9 एमएलए हैं। इसके अलावा उसे 2 डीएमके और 1 स्वतंत्र एमएलए का समर्थन भी मिला हुआ है। इस तरह से उसके पास 12 विधायक हैं। जबकि विपक्ष के पास ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के 7, AIADMK के 4 और बीजेपी के 3 नॉमिनेटेड विधायक हैं. इस तरह विपक्ष के पास कुल 14 विधायक हैं। सरकार बनाने के 26 विधायकों वाली विधानसभा में 14 विधायकों की ही जरूरत है।

अब आगे क्या 

आगे अब दो ही रास्ते बचते हैं। एक रास्ता यह है कि विपक्ष सरकार बनाने की कोशिश करे, इसके लिए 14 विधायक चाहिए, जो कि विपक्ष के पास नजर आ रहे हैं। चूंकि विधानसभा के कार्यकाल में बहुत कम दिन बचे हैं, ऐसे में यह होने की उम्मीद कम ही है।8 जून 2021 को पुडुचेरी विधानसभा अपना कार्यकाल पूरा कर रही है।

दूसरा रास्ता यह है कि विधानसभा को भंग कर दिया जाए, और फिर से इलेक्शन हों। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहले ही कह चुके हैं कि अगले कुछ महीनों में पुडुचेरी और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाएंगे।