Hindi News

indianarrative

Rajasthan: सचिन पायलट खेमे के विधायकों की गहलोत सरकार करा रही जासूसी, फोन टैपिंग मामले में घिरी राजस्थान सरकार

गहलोत सरकार अपने ही विधायकों की करा रही जासूसी

राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर एक बार फिर से फोन टैपिंग के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। इस बार कांग्रेस के ही विधायकों ने फोन टेप कराने का आरोप लगाया है। सचिन पायलट खेमे के कांग्रेसी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार अपने ही पार्टी के विधायकों के फोन टेप करवा रही है।

इतना ही नहीं वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाया कि फोन टैपिंग के साथ साथ विधायकों की जासूसी भी हो रही है। उन्होंने बताया कि उनकी कई वधायकों से मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि उनके फोन टेप हो रहे हैं। इस मामले को लेकर कुछ विधायक और राज्य सरकार में मंत्री मुख्यमंत्री के सामने भी गए और शिकायत की।

फोन टेप होने की बात पर विधायक सोलंकी बोले कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका फोन टैप हो रहा या नहीं। उन्होंने कहा कि कई विधायकों में दहशत है और वह डरे हुए हैं। विधायकों का कहना है कि इंटेलीजेंस के लोगों को उनके पीछे लगाया गया है। हालांकि, सोलंकी ने बाकी के विधायकों का नाम बताने से मना कर दिया है।

सोंलकी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरा फोन टेप किया जा रहा है या नहीं। लेकिन कई विधायकों ने कहा है कि मोबाइल फोन टेप किए जा रहे हैं, कई अधिकारियों ने उन्हें (विधायकों को) बताया कि ऐसा लगता है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। विधायकों ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी है।

बताते चलें कि, ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सचिन पायलय दो दिनों से दिल्ली में डेरा डेले बैठे हैं। लेकिन अभी तक उनकी आलाकमान से मुलाकात नहीं हुई है। राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने पहले पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च में राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा की थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका। पायलट का कहना है कि अभी नियुक्तियों में देरी और कैबिनेट विस्तार का कोई कारण नहीं है।