Hindi News

indianarrative

कांग्रेस की Tool Kit का पर्दाफाश! देश और मोदी सरकार को बदनाम करने की एक और साजिश?

Congress Exposed Toolkit

टूलकिट से आप सब वाकिफ होंगे। अभी कुछ दिन पहले ही टूलकिट को लेकर खूब बवाल हुआ था। किसान आंदोलन के दौरान ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट का उपयोग किया गया था, जिसमें लोगों को भड़काने वाली सामग्री दी गयी थी। किसान आंदोलन कैसे हिंसक बनाया जाए जिससे मीडिया का अटेंशन पाया जा सके। भारत सरकार को बदनाम कैसे करना है इसकी सारी जानकारी उस टूलकिट में थी। ग्रेटा थनबर्ग ने भी ने उस टूलकिट को साझा किया था। जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। अब एक और टूलकिट लीक हुई है। ये टूलकिट कांग्रसे पार्टी की है। इसमें हरिद्वार में लगे कुम्भ को कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ करार देने के निर्देश है। कांग्रेस ने इस टूल किट में ऐसे ट्वीट करने के निर्देश दिए हैं जिनसे लगे कि भाजपा अपने फायदे के लिए हिन्दू धर्म का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस की इस टूल किट का मकसद मोदी सरकार और हिंदु धर्म के खिलाफ अभियान चलाना है।

इस टूलकिट में कई आप्पतिजनक कंटेंट हैं। कोरोना की दूसरी लहर से देश में फैली अव्यवस्था के लिए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। साथ ही कुंभ के आयोजन पर सवाल उठाया गया है। खास बात यह है कि कांग्रसे का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर से बेनकाव हो गया है। टूलकिट में जोर देकर कहा गया है कुंभ को कोरोना के लिए जिम्मेदार बताया जाए  और साधुओं संतों को सुपर स्प्रेडर बताया जाए। इसमें साफ लिखा है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को बदनाम किया जाए और लगातार हैशटैग चलाया जाए।

 

इस टूलकिट की मानें तो कांग्रेस ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वो कुम्भ को बार-बार ‘सुपर स्प्रेडर कुम्भ’ कह कर सम्बोधित करें। लिखा है कि इससे लोगों को एहसास होगा कि भाजपा की हिन्दू नीतियाँ ही सभी समस्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही ऐसा कर रहा है। इस नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया और ‘दोस्त पत्रकारों’ के साथ सांठगांठ की बात भी की गई है।

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रही कांग्रेस को ईद के भीड़ में कोई खामी नहीं दिखती। इस डॉक्यूमेंटमें कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया गया है कि ईद में होने वाली भीड़ पर हमें कोई पोस्ट नहीं करना है। हमें सिर्फ कुंभ पर फोकस करना है और ईद को एक सफल सोशल गैदरिंग के रुप में दिखाना है। इसमें प्रधामंत्री मोदी की छवि को कैसे बिगाड़ा जाए इसके लिए भी प्लान बताया गया है। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और गलत तथ्यों के साथ कोरोना को विकराल बताया जाए जिससे लोग पैनिक हों। इस टूलकिट में सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट को लेकर भी कई गलत जानकारी दी गई है। सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को कैसे बदनाम करना है, ये भी बताया गया है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि इसका बजट देश के स्वास्थ्य बजट से कई गुना कम है और ये कई साल का है।