Hindi News

indianarrative

'चीन-कांग्रेस में ईलू-ईलू' ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जड़ा ये गंभीर आरोप

'चीन-कांग्रेस में ईलू-ईलू' ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जड़ा ये गंभीर आरोप

चीन की कम्युनिस्ट सरकार के मुखपृष्ठ ग्लोबल टाइम्स में कांग्रेस के बारे में छपी खबर को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने कांग्रेस और चीन की शी जिनपिंग सरकार के बीच इश्क और मुश्क की बात कही है। संबित पात्रा ने तो यहां तक कह दिया कि ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट देख कर अब शी जिनपिंग कहने पर सोनिया शिंग और राहुल पिंग सुनाई देता है।

शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, " ऐसा क्यों है कि चाहे पाकिस्तान हो, चीन हो या कुछ आतंकवादी हों, ये सब लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं। चीन बाहर से भारत में आक्रमण करने की कोशिश कर रहा है, जिसे हम नाकाम कर रहे हैं। लेकिन भारत के अंदर से देश की सरकार को हिलाने और गिराने की साजिश चीन की साथी कांग्रेस पार्टी कर रही है।

 

संबित पात्रा ने कहा कि चीन में एक ही पार्टी की सरकार और उसी की मीडिया है। ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी की सरकार को झकझोरने में लगी है। इससे पता चलता है कि हिंदुस्तान के अंदर कांग्रेस चीन के एजेंडे पर काम कर रही है।

संबित पात्रा ने कहा, “चीन के ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है। आज चीनी सरकार ने स्पष्ट कहा है कि मोदी सरकार को झकझोरने के लिए कांग्रेस तैयार है…एक हताश देश का बयान और उसमें वो अकेला नहीं, चीन के साथ कांग्रेस भी  हैं। इश्क और मुश्क कभी छुपाए नहीं छुपता।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के साथ 2008 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए करार पर सवाल पूछते हुए कहा कि चीन और कांग्रेस के एमओयू का कंटेंट क्या था। संबित पात्रा ने कहा कि जब डोकलाम चल रहा था तो गांधी वाड्रा परिवार चीनी टेंट में था। आज समझ आ रहा कि वो वहां क्यों थे। संबित पत्रा ने कहा, “आज समझ आ रहा कि पीएलए के हैवानों के साथ कांग्रेस पार्टी क्यों खड़ी थी। आज तो शी जिनपिंग बोलने पर सोनिया जिंग और राहुल पिंग सुनाई दे रहा है।”

संबित पात्रा ने आगे कहा, “धारा 370 हटाने पर भी राहुल ने बयान दिया और पाकिस्तान पीएम ने यूएन में जो डोजियर दिया,उसमें सबसे पहले राहुल के बयान का जिक्र था। आज चीन भी कांग्रेस के साथ..हाफिज सईद ने भी कांग्रेस की तारीफ की थी। राहुल पाकिस्तान के हीरो तो थे ही अब चीन में भी हीरो हैं लेकिन यहां जीरो ही रहेंगे। (Agency Input).