Hindi News

indianarrative

Corona Blast: दिल्ली के सरोज अस्पताल में डॉक्टर्स समेत 86 कर्मियों को हुआ कोरोना, सीनियर सर्जन की मौत

photo courtsey Google

दिल्ली के कोरोना का कहर ही जारी है। कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा आप हर रोज सामने आ रहे आंकड़ों से लगा सकते है। आम लोगों के साथ-साथ अब जीवन देने वाले डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। मामला, दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का है, जहां 86 स्टाफ के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। जबकि 58 वर्षीय सीनियर सर्जन एके रावत की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है।

खास बात ये है कि डॉक्टर रावत ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ली थी। मामले को लेकर अस्पताल की प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीके भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल से मई महीने के बीच करीब 80 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब कोरोना के बढ़ते मामलों के आगे दिल्ली के अस्पतालों के बेड कम पड़ रहे है। राजधानी में लगातार नए मामलों, मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

बढ़ते आंकड़ों के कारण पिछले करीब तीन हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। दिल्ली में बीते दिन भी 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जबकि 273 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में इस वक्त 86 हजार के करीब एक्टिव केस है। अस्पतालों में बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की कमी भी पड़ रही है। जब मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने लगी।