महाराष्ट्र में लॉक डाउन लौट आया है। कोरोना का कहर लगातार जारी रहने के कारण वीकेंड्स पर यानी शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। बाकी दिनों सख्त नाइट कर्फ्यू रहेगा। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को सख्ती से लागू किया जाएगा।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार मध्य प्रदेश मॉडल लागू करने जारही है। लंबे समय से यह सवाल उठ रहे थे कि क्या कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगेगा। इस पर फैसला लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद ऐलान किया कि प्रदेश में 30अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया जाएगा।
वहीं, वीकेंड और रात का लॉकडाउन जैसी व्यवस्थाओं से कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जाएगी। इसके तहत शुक्रवार रात 8बजे से सोमवार सुबह 8बजे तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। वहीं, रात में सिर्फ अति आवश्यक सेवा करने वालों को ही ड्राइव या फिर ट्रैवेल करने की अनुमति होगी। इस दौरान बस, ट्रेन और रिक्शा चलने की अनुमति होगी और बस में सिर्फ उतने ही लोग यात्रा कर सकेंगे, जितनी उसकी सिटिंग क्षमता होगी।
थिएटर, रेस्ट्रॉन्ट, मॉल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे। जिसमें ज्यादा आर्टिस्ट्स और कर्मचारियों को मौजूद रहना पड़े, ऐसी शूटिंग्स को भी अनुमति नहीं मिलेगी। प्रदेश सरकार के मंत्री असलम शेख ने रविवार को यह ऐलान किया है।
रविवार को देश में कोरोना के 1,03,844नए मामले सामने आए जो अबतक का रेकॉर्ड है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोविड-19के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 477लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। पिछले लगातार 5दिन से 400से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है। देश में आखिरी बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बीते साल 17सितंबर को आए थे जब एक दिन में कोरोना के 98,795लाख केस दर्ज किए गए थे।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत करीब 52 दिन पहले हुई थी, लेकिन इसमें पहली लहर से भी ज्यादा पीक देखने को मिल रही है। रोजाना आने वाले मामलों में करीब 7 गुने की बढ़ोत्तरी हुई। कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौतों के आंकड़ों में भी करीब 59 फीसदी की उछाल आई है।