Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 20 हजार से ज्यादा मामले

Corona broke all records in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। हालात अब बद से बदतर होते दिख रहे हैं। पिछले 24 गमटों की बात की जाए तो राज्य में 20,510 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। अभी तक कुल 1,11,835 एक्टिव केसेस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घमटों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

पिछले 24 घंटे में 20,510 नए मामले सामने आए हैं। 4,517 लोग डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,835 है। अब तक 9,376 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,10,121 सैंपल की जांच की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। "मैं स्व-पृथकवास में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली (डिजिटल माध्यम से) संपादित कर रहा हूं।"

बताते चलें कि, सीएम योगी ने बायोटेक द्वारा बनाए गए कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक पांच अप्रैल को ली थी। उसके बाद उन्होंने 12 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी आशुतोष टंडन के साथ राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। टंडन भी कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं।

 

बताते चलें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ उनके कार्यालय में कार्यरत कुछ अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोएल, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक, वेशेष सचिव अमित सिंह तथा कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।