Hindi News

indianarrative

Corona Case: आ गई कोरोना की तीसरी लहर! लौट आया ‘लॉकडाउन’, केरला ने बढ़ा दी देश की टेंशन

Corona Update

कोरोना ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। दुनिया भर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। अमेरिका, पूरे यूरोप को कोरोना ने फिर से अपने प्रकोप में ले लिया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 22,056 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रोजाना के मामलों में भारी इजाफे के बाद केरल (Kerala) ने इस सप्‍ताह से वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला  किया है। इस बार 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए केंद्र सरकार भी ऐक्शन में आ गई है। केंद्र संक्रमण की स्थिति को लेकर लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। गौरतलब है कि  केरल में पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ी है हालांकि दूसरी लहर के बाद के बाद से देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है।

बीते दिन यानी बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, 80 फीसदी मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व के राज्यों से हैं। देश में कुल कोरोना केस की बात करें तोंइस वक्त 3.97 लाख एक्टिव केस हैं, इनमें से करीब 1.49 लाख एक्टिव केस सिर्फ केरल से ही हैं। केरल के कई जिलों में अचानक के केस दोगुने हो गए हैं।