Hindi News

indianarrative

Corona cases In India: धीरे-धीरे फिर से लौट रही है महामारी! मौत के आंकड़ों में आई बढ़त, क्या होगी अप्रैल जैसी स्थिति?

Corona cases In India

कोरोना की दूसरी लहर अपने अंतिम चरण में है। देश में संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट आई है। हालांकि लोग अब बेपरवाह दिख रहे हैं। बजारों में भारी भीड़ लग रही है और लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर एक्सपर्ट्स व डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों को चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है। जारी आंकड़े के अनुसार देश में कल बीते 24 घंटे में 43,393 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 911 लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, 9 मई को कोविड की दूसरी लहर का पीक खत्म होने के बाद से दैनिक कोरोना केस में कमी आ रही है, लेकिन यह भी सच है कि कोरोना के ग्राफ में गिरावट अब थमती नजर आ रही है। चिंता की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट और दैनिक केस में, मामूली ही सही, वृद्धि हो रही है। फिर भी जब तक सात दिनों का दैनिक नए कोरोना केस का औसत तेजी से न बढ़ने लगे, तब तक इसे कोविड की तीसरी लहर का संकेत नहीं माना जा सकता है।

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है। संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी।