Hindi News

indianarrative

Coronavirus: डराने लगा कोरोना, जिन जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट, वहां लगेगा लॉकडाउन?

Corona Update

कोरोना फिर से तबाही मचाने लगा है। दूसरी लहर के बाद देश में तीसरी लहर की आहट आने लगी है। कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। अब इसे लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की। केंद्र ने राज्यों को जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिका हो उन जिलों में लॉकाडाउन लगाने के निर्देश दिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को उन 10 राज्यों के साथ एक हाईलेवल बैठक की जहां या तो कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है या पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है। राजेश भूषण ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा उन्हें सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। पॉजिटिविटी रेट कोरोना की कुल जांचों में पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल्स की दर होती है। ज्यादा पॉजिटिविटी रेट का मतलब है कि इलाके में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।

केंद्र ने राज्यों को महत्वपूर्ण जिलों में कोविड -19 की टेस्टिंग और टीकाकरण में तेजी लाने की भी सलाह दी है। आपको बता दें कि कोरोना के आधे मामले केरल से आ रहे हैं। केरल में कोरोना बिस्फोट हुआ है और तीसरी लहर का कारण बताया जा रहा है।