Hindi News

indianarrative

कोरोना: दूसरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ा देश! नागपुर में आज से लॉकडाउन शुरू, लातूर में भी नाइट कर्फ्यू

नागपुर में आज से लगा लॉकडाउन

देश में कोरोना का सेकंड वेव देखने को मिल रहा है। देश के हर जगह से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को पूरे देश में 25,320 नए केस सामने आए, जो पिछले 84 दिन में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.73 प्रतिशत नए मामलों की रिपोर्ट की है।

कोरोना का सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन शुरू हो गया है। लॉकडाउन के कारण शहर में सड़कें खाली दिखाई पड़ीं। साथ ही उस्मानाबाद में रविवार को लगे ‘जनता कर्फ्यू’ के बीच प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की। इसके अलावा लातूर जिला प्रशासन ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है।

टीकाकरण में लानी होगी तेजी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ पार हो चुका है। बीते 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। रविवार को 58वें दिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तीन करोड़ से अधिक हुई।

पिछले एक दिन में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इतना ही नहीं बीते 14 दिन में सबसे तेज 90 लाख बुजुर्गों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा कवच लिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर तक देश में 3।10 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

रहना होगा सतर्क

डॉ. वीके पॉल ने कहा, कम संक्रमण वाले राज्यों को भी सतर्कता की जरूरत है। अब भी भारत की स्थिति काफी नियंत्रण में है। लोगों का सहयोग और राज्य सरकारों के प्रयास तेज होने से ही इसे रोक सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर जैसे इलाकों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यहां आबादी काफी है और कोविड सतर्कता नियमों का पालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है।