Hindi News

indianarrative

CoronaVirus: लाशों से पटे श्मशान, भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद ऐसा तीसरा देश

Corona Update

भारत में कोरोना से हर दिन हजारों मौतें हो रही हैं। अगर देश में कुल मौतों की बात करें तो यह संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में संक्रमण जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। इससे पहले अमेरिका (United States) और ब्राजील (Brazil)  में कोरोना से तीन लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना के केस भले कम हुए हैं पर मौतों का आंकड़ा 4500 तक पहुंच गया है।

रविवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 35,483 नए मामले, महाराष्ट्र में 26,672, कर्नाटक में 25,979 और केरल में 25,820 नए केस दर्ज किए गए। देश में कोविड-19 के कारण अब तक सबसे ज्यादा 88,620 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अब तक देश में 19.50 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.30 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

अमेरिका कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा देश है, जहां मौतों का आंकड़ा करीब 6 लाख (589703)) तक पहुंच गया है। वहां कोरोना के कुल केस 3.31 करोड़ से ज्यादा हैं। ब्राजील में कोरोना से 448208 मरीज दम तोड़ चुके हैं। जबकि वहां कोरोना के कुल 1.60 करोड़ से ज्यादा केस हैं। वैश्विक तौर पर दुनिया में कोरोना से 34 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। चीन में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था।

श्मशान घाट और कब्रिस्तानों पर लाशों की लाइनें साफ देखी जा सकती हैं।भारत में रविवार को कोरोना के 2.40 लाख नए केस दर्ज हुए हैं। इससे कोरोना के कुल मामले 2.65 करोड़ के भी पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3741 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। हालांकि दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार नीचे आ रहे हैं। कोरोना से कुल मौतों की बात की जाए तो भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरी पायदान पर है।