देश में कोरोना के नए केसों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि वर्तमान बुनियादी ढांचा शायद इससे निपटने में नाकाफी साबित हो सकता है। देश में संक्रमण के बिगड़ते हालात के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी दबाव बढ़ा है जिससे कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड की कमी सामने आई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52991 केस सामने आए हैं।जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।लगातार पांचवां दिन देश में तीन लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ते हुए 2813658 पहुंच गई है। देश में कोरोना से अब तक हुई मौतों को आंकड़ा दो लाख के आंकड़े के काफी करीब पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 95 हजार 123 लोगों की जान गई है।
अप्रैल माह की बात करें तो इस महीने में अब तक कोरोना के 51,63,828 नए केस सामने आ चुके हैं जबकि अब तक 32,655 लोगों की मौत हुई है।भारत में कोरोना की इस जबर्दस्त लहर के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने मदद की पेशकश की है। देश में कोरोना से अब तक 14,304, 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो 2,19, 272 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है।