Hindi News

indianarrative

Corona Case in India: ढलान पर है कोरोना, नए केस में आई कमी, लेकिन मौत के आंकड़ा डरावना

Corona Update

देश में कोविड-19 के नए मामले पिछले कुछ दिनों में कम हुए हैं, हालांकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आई है। सात मई के बाद से कोरोना के दैनिक संक्रमणों में एक लाख से भी अधिक की कमी आ चुकी है। इसी प्रकार सक्रिय मामले भी एक लाख से ज्यादा घट चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले सात मई को आए थे और तब यह आंकड़ा 4,14,915 दर्ज किया गया था। लेकिन इन नौ दिनों में इसमें रिकॉर्ड 1,03,745 की कमी आई है। बहुत कम समय में तेजी से यह गिरावट दर्ज की गई है।

रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 34,389 नए मामले और 974 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं तमिलनाडु में 33,181, कर्नाटक में 31,531 और केरल में 29,704 नए मामले सामने आए। दूसरी लहर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट के बीच दूसरे देशों से मदद लगातार जारी है। केंद्र सरकार के मुताबिक, अब तक दूसरे देशों से 11,058 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 13,496 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 7,365 वेंटिलेटर्स/बीआई पीएपी, करीब 5।3 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन मदद के रूप में मिली हैं। वहीं देश में अब तक 18.22 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 1 मई से शुरू हुए 18-44 साल के एज ग्रुप के वैक्सीनेशन के तहत अब तक करीब 50 लाख लोगों को डोज लगाई गई है।