Hindi News

indianarrative

Delhi Corona curfew: दिल्ली में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, इस बार मेट्रो सेवा भी रहेगी बंद

Corona curfew extended till May 17 in Delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और अब एक बार फिर से कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया। अब राजधानी में अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन रहेगा।

यह भी पढ़े- यूपी में बिना E-Pass घर से निकलने पर रोक, Yogi ने अपनाया सख्त रवैया, 17 तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।

यह भी पढ़े- पीएम किसान की अगली किस्त इन लोगों के खाते में नहीं आएगी, देखे लिस्ट में अपना नाम

बताते चले कि, राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके बाद से इस वक्त रोजाना कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में राहत नहीं मिल रही। जिसको देखते हुए आप सरकार ने फिर से पाबंदियां लगा दिया है। इसके साथ ही इस लॉकडाउन में कल से पहली बार मेट्रो सेवा बंद रहेगी, अबतक कुछ पाबंदियों के साथ मेट्रो चल रही थी।