Hindi News

indianarrative

Haryana Lock Down: हरियाणा में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, शर्तों के साथ कुछ छूट भी, देखें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

हरियाणा में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना महामारी के दौरान तेजी से फैले संक्रमण पर काबू पाने के लिए बाकी राज्यों के साथ साथ हरियाणा में भी लॉकडाउन लगाया था। फिलहाल मामले कम आने के बाद दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है लेकिन हरियाणा में फिलहाल सरकार को खतरा मोल नहीं लेना चाहती, जिसकी वजह से 14 जून सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि राज्‍य के बाजार ऑड-ईवन की तर्ज पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ऑड-ईवन आधार पर दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई थी।

बताते चलें कि, हरियाणा में पिछले पांच सप्ताह से लॉकडाउन चल रहा है। पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लाकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया था। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में तीन मई से लाकडाउन चल रहा है जिसे पहले दस मई, फिर 17 मई, 24 मई, 31 मई को बढ़ाया गया। राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट तो आने लगी है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, जिसकी वजह से खट्टर सरकरा फिलहाल लॉकडाउन हटाने के मूड में नहीं है।

इन पर नहीं रहेंगी पाबंदियां

जारी किए गए नई गाइडलाइंस अनुसार बाजार खोलने का समय 6 घंटे से बढ़ाकर 9 घंटे किया गया। बाजारों में आड-ईवन आधार पर अब सुबह सात के बजाय नौ बजे दुकानें खुलेंगी।

होटल खुल सकेंगे, शापिंग माल भी सुबह दस से छह बजे तक खुलेंगे।

शादी और अंतिम संस्‍कार में 50 से ज्‍यादा लोग बगैर इजाजत नहीं आ सकते।

10 से 8 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार। 50 फीसद स्‍टाफ आने की इजाजत।

धार्मिक स्‍थान खुलेंगे पर एक बार में सिर्फ 21 लोगों को ही अंदर जाने की मिलेगी छूट।