Hindi News

indianarrative

दिल्ली: मई में पीक पर पहुंच सकता है कोरोना, हर दिन बढ़ रहे हैं केस

corona

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। करीब दो महीने बाद संक्रमण दर सबसे अधिक दर्ज हुई है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। वहीं, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 53062 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 321 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  6 मार्च को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.60 फीसदी दर्ज हुई है, जो करीब 2 महीने बाद सबसे अधिक है। 6 मार्च से पहले 9 जनवरी 2021 को दिल्ली में 0.65 फीसद संक्रमण दर दर्ज हुई थी। वहीं, दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1779 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 879 तक पहुंच गया है।

दिल्ली में 6 मार्च से पहले 23 जनवरी को सबसे अधिक 1880 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 321 नए मामले सामने आए  हैं और एक मरीज़ की मौत हुई है। इससे पहले 14 जनवरी 2021 को दिल्ली में कोरोना के 340 मामले दर्ज हुए थे। फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है  हालांकि पिछले एक हफ्ते में रिकवरी रेट में 0.9 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है।

दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,40,815 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,28,117  मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10919 तक पहुंच गया है।