कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस में तेजी देखी गई है। अब गुजरात सरकार ने बढ़ते मामले को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। गुजरात सरकार ने चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। गुजरात सरकार की ओर से मंगलवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 17 मार्च से 31 मार्च तक हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में फिर तेजी से इजाफा होने लगा है। सोमवार को राज्य में 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग दिख रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के 1,14,09,831 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 2,23,432 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 1,10,27,543 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,58,856 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में बढ़ते हुए कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। कल दोपहर साढ़े 12 बजे ये बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के उपायों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा कर सकते हैं।