Hindi News

indianarrative

Corona Out Burst NOIDA: नोएडा में कोरोना से हाहाकार, बुरी तरफ चपेट में NCR, नोएडा के 4 गांव में 20 दिन में 65 मौत

Corona Update

कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। देश भर में कोरोना केस के आंकड़ें भले ही गिरे हो लेकिन लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। कोरोना गांवों तक फैल गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव खैरपुरगुर्जर, जलालपुर, मिलक लच्छी और सैनी में पिछले 20 दिन में 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। वह गांवों के डॉक्टर से दवा लेकर इलाज कर रहे हैं।

नोएडा के खैरपुर गुर्जर गांव की आबादी 3500 है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों में 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें अधिकतर को बुखार, खांसी, जुकाम और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत थी। गांव के राजेश शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते में उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है। इन लोगों को पहले बुखार आया और फिर सांस लेने में दिक्कत हुई। गांव के दीपक खारी ने बताया कि गांव की पश्चिम दिशा में बस्ती में अधिक लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 35 से 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। मौतों की जानकारी प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक सेनेटाइजेशन नहीं किया गया है।

वहीं गांव सैनी की हालत जुदा नहीं है। इस गांव में पिछले 20 दिनों में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नौ हजार की आबादी वाले गांव के लोग खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं। गांव के रविंद्र शर्मा ने बताया कि लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं, जबकि उनसे कोरोना जैसे लक्षण है। ग्रेनो वेस्ट के गांव मिलक लच्छी में इस समय 100 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। लोगों को बुखार, खांसी व जुकाम है। तीन हजार की आबादी वाले गांव में सेनेटाइजेशन के नाम पर खाना पूर्ति हुई है। गांव के डॉ. सुरेश नागर ने बताया कि उनके घर पर 4 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इलाज चल रहा है। गांव में 15 दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।