Hindi News

indianarrative

Unlock Telangana: तेलंगाना में पूरी तरह हटाया गया कोरोना लॉकडाउन, ऐसा करने वाला बना पहला राज्य

तेलंगाना में पूरी तरह हटाया गया कोरोना लॉकडाउन

तेलंगाना सरकार ने शनिवार को कोरना वायरस की दूसरी लहर में कम होते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को पूरीत तरह से हटाने का फैसला किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य को अब पूरी तरह से अनलॉक किया जाएगा। इसी के साथ तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बीच राज्य को पूरी तरह से खोल दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 19 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था, हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई थी। सरकार ने अपने आदेश में कहा कि सभी शाखाओं को लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रकार के निययों को पूरी तरह से हटा दिया जाए। राज्य मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्टों की जांच करके लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर कोरोना के नए मामलों की जानकारी दी है। तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना मरीजों के 1,417 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 6,10,834 हो गयी है। जबकि, 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी।