Hindi News

indianarrative

Haryana Corona Curfew: हरियाणा सरकार ने 7 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, पाबंदियों के बीच इन्हें मिली छूट

Corona Lockdown Extended in Haryana (Image Courtesy Google)

हरियाणा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बार कुछ पाबंधियों के बीच दुकानें खुलने का समय बढ़ा दिया गया है, अब दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी।

सभी दुकानदारों को ऑड-ईवन नियमों का पालन करना होगा। वहीं शैक्षणिक संस्थान अभी 15 जून तक बंद रहेंगे। वहीं नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,132 हो गई, जबकि इस महामारी के 1,868 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,53,937 पर पहुंच गई।

हिसार में 15, गुड़गांव में नौ और जींद जिले में आठ और मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में से हिसार में 168 मामले, यमुनानगर में 148, सिरसा और भिवानी में 147-147 जबकि गुड़गांव में 125 मामले सामने आये है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 23,094 है। वहीं, 7,22,711 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

बताते चलें कि, कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। बाल सेवा योजना के तहत कोरोना संक्रमण की वजह अनाथ हुए बच्चों को सरकार हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद 18 साल की उम्र तक देगी। इसके अलावा हर साल 12000 रुपए भी इन बच्चों को अन्य खर्चों के लिए दिया जाएगा। यह राशि अनाथ बच्चों को मिलेगी जिनका पालन पोषण परिवार में ही हो रहा है। जिन बच्चों के देखभाल करने वाला परिवार का कोई सदस्य नहीं है उनकी देखभाल बाल संस्थान करेंगे और बाल देखभाल संस्थान को 1500 रुपए प्रति बच्चा प्रति महीना 18 वर्ष तक सहायता भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह राशि अवधि जमा के रूप में बैंक खाते में डाल दी जाएगी और 21 वर्ष की आयु होने पर बच्चे को मैच्योरिटी राशि दे दी जाएगी। अन्य पूरा खर्चा बाल देखभाल संस्थान द्वारा किया जाएगा।