Hindi News

indianarrative

Corona Curfew: हरियाणा में अभी Unlock के आसार कम, एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया Corona Lockdown

हरियाणा में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन

कोविड-19 महामारी के निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसल लिया है। राज्य में अब 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन का ऐलान 3 मई को किया था, जो शुरुआत में एक हफ्ते के लिए था, जिसे अबतक कई बार बढ़ाया जा चुका है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने माहमारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से अभियान भी शुरू किया था। कोरोना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियां 2 मई को खत्म हो रही थीं।

लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी देखने को मिली है जिसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है। नई गाइडलाइन में भी जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन के प्रतिबंधों से छूट दी गई है। इसके अलावा नई पावंदियों में कई अन्य तरह की ढील दी गई है।

हरियाणा में शनिवार को कोरोना संक्रमित 98 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 5021 नए मरीज सामने आए थे। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 33 हजार के पार पहुंच गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 7415 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में इस समय कोरोना के 47,993 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में संक्रमण दर करीब 8.53 प्रतिशत है।