महाराष्ट्रमें मिनी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र के सीएम इन प्रतिबंधों का ऐलान करते समय लाक डाउन शब्द का इस्तेमाल करने से बचते उन्होंने कहा कि हम सख्ती लागू कर रहे हैं। यह लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सख्ती रहेगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान करते हुए कहा कि बुधवार रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान शुरू होगा।
पूरे महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं (Essential Services) को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी। 15 दिनों तक सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह के आवागमन पर पाबंदी रहेगी, यह एक तरह से संचार बंदी है। पूरे राज्य में धारा 144 लागू होगी। इस दौरान लोकल ट्रेन, बसें, ऑटो-टैक्सी की सेवाएं जारी रहेंगी। जरूरी सेवाएं सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि कुछ सेवाओं को समय के बंधन से छूट मिली हुई है।
महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी लॉकडाउन की आहट सुनाई पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस (Corona Virus) मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। एहतियातन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”
लगातार देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम योगी ने मंगलवार को धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें उन्होंने कहा था, “हमें बहुत सतर्कता की ज़रूरत है। आज से नवरात्र और कल से रमजान शुरू हो रहे हैं। मेरा सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से आवेदन करें कि कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें।