दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में एक ऐसी गंदी हरकत कर दी कि पीएम मोदी भी गुस्से से तमतमा गए। मास्क लगे होने के बावजूद मोदी के चेहरे पर गुस्से के भाव देखे और पढ़े जा रहे थे। दरअसल, जिस समय पीएम मोदी, सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना और ऑक्सीजन की समीक्षा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शातिराना ढंग से अपना नम्बर आते ही मीटिंग को ऑन एयर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग में उन्होंने जो भी कहा वो सब पूरी दुनिया ने सुना। पीएम मोदी नें अरविंद केजरीवाल की इस साजिश को तुरंत पकड़ लिया और बीच में रोक कर अरविंद केजरीवाल की तगड़ी क्लास लगाई। पीएम मोदी ने पंरपरा, अनुशासन और मर्यादा का पाठ पढा दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से खासे नाराज हैं। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही केजरीवाल के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है। ऐसी निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है। पीएम की इस फटकार से सीएम सकते में आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी।
केजरीवाल जब बोल ही रहे थे तब पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए।' इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है। उन्होंने पीएम से कहा, 'ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।'