उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जिला कारागार में पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से जेल में बंद है। रविवार को आजम खान की अचनाक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया। सीतापुर जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही उनका कोविड टेस्ट कराया था। कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
डिप्टी जेलर ओमकार पांडे ने बताया कि आजम खान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 92 के बीच जाने लगा। जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉ. डी. लाल के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों के पैनल ने उनका चेकअप किया। उसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया। इसकी सूचना प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को लगते ही हड़कंप मच गया।
वहीं, जेलर आर.एस.यादल का कहना है कि सीतापुर सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर ही आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस के जरिए मेदान्ता भेजा गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही दोनों को लखनऊ शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी और उन्हें अब रवाना कर दिया गया है।
आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिल गई थी। लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। खबर है कि अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है।