Hindi News

indianarrative

देश में लौटा Lockdown, कोरोना की तीसरी लहर की आहट से घबरायी केरल सरकार ने लगाया वीकेंड कर्फ्यू

COURTESY- GOOGLE

कोरोना वायरस में थमते मामलों के बीच लोग राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन महामारी ने फिर से अपना रौद्ध रुप दिखाना शुरु कर दिया। इस कड़ी में केरल सरकार को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा। केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा। कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ाई हुई है। देश में आ रहे कुल कोरोना के मामलों में करीब 50 फीसदी का योगदान केरल से है। पिछले कुछ दिनों आंकड़ों पर नजर डालें तो,

मंगलवार को केरल में कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले आए हैं।

बुधवार को राज्य में 22,056 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। 

25 जुलाई को 17,466 कोविड केस ने लोगों को हैरान कर दिए।

26 जुलाई को 11,586 मामले दर्ज किए गए। 

 

इससे पहले 29 मई को 23,513 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। पिछले 51 दिनों में पहली बार राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य की कुल आबादी 3.5 करोड़ है, जिसमें अब करीब 30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के साथ-साथ  केरल में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। केरल में फिलहाल 33,27,301 कोरोना के मामले है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई।

 

केरल के ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

मलप्पुरम में 3931

त्रिशूर में 3005

कोझिकोड में 2400

एर्नाकुलम में 2397

पलक्कड़ में 1649

कोल्लम में 1462

अलाप्पुझा में 1461

कन्नूर में 1179

तिरुवनंतपुरम में 1101

कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं।