कोरोना की तीसरी ने भारत के कुछ राज्यों में दस्तक दे दी है। WHO ने भी दुनिया को चेतावनी दे डाली है। WHO ने कहा कि जल्द से जल्द कोरोना की लहर को रोकने की तैयारी की जाए। वहीं वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा कि कोरोना की अगली यानी तीसरी लहर निश्चित रूप से आ रही है। हालांकि उन्होंन कहा कि वैक्सीनेशन और मास्क पहनने से निश्चित रूप से तीसरी लहर की तीव्रता को कम करा जा सकता है।
डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा कि डेल्टा संस्करण खराब है, लेकिन डेल्टा प्लस के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका ने अगली लहर देखी है। देश को एक सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाना होगा। अगली लहर आने की संभावना है, लेकिन कैसे और कब यह अभी पता नहीं चला है।
डॉ. शेखर ने आगे कहा कि यह वायरस के नए म्यूटेंट या कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में आम जनता की ढिलाई के कारण हो सकता है। सीएसआईआर प्रमुख ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन काम कर रही है, इससे काफी फायदा मिल रहा है। फिलहाल तीसरी लहर के लिए इसे ही एक मात्र हथियार माना जा रहा है।