Hindi News

indianarrative

दिल्ली में कोरोना बेकाबू- केजरीवाल ने केंद्र से की अपील, रद्द हो 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं

Kejriwal appeals to Central Government for cancels 10th 12th board examinations

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि बीते 2 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13500 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा मामले हैं, कुछ समय बाद पूरे डाटा के साथ ये आंकड़ा जारी किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने केंद्र से अपील की है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए।

केंद्र से अरविंद केजरीवाल ने परीक्षा रद्द करने की अपील की

दिल्ली सीएम ने कहा कि, सीबीएसई एग्जाम में 6 लाख बच्चे दिल्ली में परीक्षाओं में बैटेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को कैंसिल किया जाए और बच्चों को पास करने का कोई दूसरा तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा हर हाल में रद्द होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान 1 लाख अध्यापक शामिल होंगे इस वजह से संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा है।" बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैं सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्र से अनुरोध करता हूं।

अरविंद केजरीवाल ने बीते 10-15 दिनों का डाटा देखते हुए बताया कि 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं। इस समय देश के युवाओं पर अपने साथ ही अपने परिवारवालों की भी जिम्मेदारी है। इसलिए इस सेकेंड वेव के दौरान एहतियात बरतना ज्यादा जरूरी है। जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें.।

गौरतलब हो कि सीबीईएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी है और 10 जून तक चलेंगी। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि परीक्षा रद्द की जाए।