कोरोना वायरस की मार झेल रहा भारत इन दिनों आंकड़ों के उतार चढ़ाव को झेल रहा है। देश में तीसरी लहर के जल्द आने की बात कही जा रही है। ऐसे में बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की सांसों को थाम लिया है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 40 हजार के पार नए केस सामने आए जबकि मौतों में गिरावट बरकरार रही। बीते 24 घंटे में देश में 600 से नीचे मरीजों की मौत हुई है। यह संख्या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है। 5 अप्रैल को देश में 581 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार,
भारत में पिछले 24 घंटे में 41,806 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
14 जुलाई को देश में कोरोना केस बढ़कर 38,792 दर्ज किए गए।
नए केसों के बाद देश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई है.
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 446 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।
14 जुलाई को भारत में इस वायरस से 624 लोगों की मौतें हुईं।
देश में अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,11,989 हो गया है।
जानिए अपने-अपने राज्यों में कोरोना के हालात-
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 8602 नए मामले आए और 170 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई।
मध्य प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी।
गोवा में 227 और लोग वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,215 हो गए। अब तक 3101 मरीजों की मौत हो चुकी है।
झारखंड में एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5120 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है।
राजस्थान में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए। वहीं, इस घातक संक्रमण में राज्य में बुधवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। अब तक 8,947 लोगों की मौत हो चुकी है।