देश भर में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 टेस्ट की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दैनिक केस बढ़ रहे हैं। कुल केस का 79.54 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आ रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 35,871 नए केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में नए केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। इन पांच राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में भी केस बढ़ रहे हैं।
Maharashtra reports 25,833 new #COVID19 cases, 12,764 discharges and 58 deaths in the last 24 hours
Total cases: 23,96,340
Total discharges: 21,75,565
Active cases: 1,66,353
Death toll: 53,138 pic.twitter.com/wFrIFtp73T— ANI (@ANI) March 18, 2021
महाराष्ट्र में में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई। महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं।महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है। महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है। यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं।गौरतलब है कि इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी।
पंजाब में 1 मार्च से 17 मार्च के बीच कोरोना के केस चार गुना बढ़ गए हैं। एक मार्च को कोरोना के मरीजों की संख्या 500 थी जो 17 मार्च को बढ़कर 2045 तक पहुच गई। राज्य में गुरुवार को एक ही दिन में 39 मौतें दर्ज की गई हैं।