Hindi News

indianarrative

Corona: देश के कई राज्यों में हालत गंभीर, 24 घंटे में महाराष्ट्र में 10 हज़ार से ज्यादा नए केस, लॉकडाउन की आशंका गहराई

Corona

अगर यह सोच कर घरों से बेफिक्र होकर निकल रहे हैं कि कोरोना खत्म हो गया है तो आप गलत हैं। कोरोना के बढ़ते मामले फिर से चिंता बढ़ा रही है। महाराष्ट्र और केरल समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 10216 नए मामले सामने आए। जबकि 53 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए। इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1779 हो गई, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की संख्या है। 23 जनवरी को 1880 एक्टिव मरीज थे। इस समय राजधानी में कुल 6,40,494 लोग कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र की हालत काफी खराब है महाराष्ट्र में शुक्रवार को 10216 नए मामले सामने आए। जबकि 6,467 लोग कोरोना से ठीक हुए। राज्य में रिकवरी रेट 93.52% है। पिछले 24 घंटे में 53 और कोरोना मरिजों की मौत हुई है। सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि लोकल ट्रेन के चालू होने और वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से लोग लापरवाह हो गए हैं, ये नए मामले उसी का नतीजा हैं।

मुंबई (Mumbai Corona Cases) में बीते कुछ दिनों से लगातार 1 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 1174 मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत भी हुई है। सिर्फ मुंबई में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 31 हज़ार 22 तक पहुंच चुकी है जबकि शहर में कुल मौतों का आंकड़ा 11हज़ार 495 है। देश की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,11,73,761 पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 1,57,548 हो चुकी है।