Hindi News

indianarrative

Corona Vaccination: देश भर में आठ दिनों में 15,37190 लोगों को लगा टीका, यूपी में दूसरा चरण शुरू

वैक्सीनेशन। (फाईल फोटो)

देश में कोरोना का टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। आज वैक्सीनेशन का आठवां दिन था। जो सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से लेकर अब तक 15,37,190 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं इस दौरान 27,776 सत्र भी आयोजित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अब तक कुल 6 मौतें हुई हैं, लेकिन इसकी वजह वैक्सीनेशन नहीं है। 

अगनानी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अब तक 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति को आंध्र प्रदेश के गुंटूर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोवैक्सीन का उपयोग करने वाले 12 राज्यों के अलावा, 7 नए राज्य अगले सप्ताह से कोवैक्सीन का उपयोग करेंगे। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

वहीं, यूपी में कोरोना टीकारण का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। इस चरण में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में शामिल होना है। हालांकि, दूसरे चरण के पूरे देश में शुरू होने की कोई सूचना नहीं है।