<p id="content">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। हर्षवर्धन ने दिल्ली के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के ड्राइ रन का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन के रखरखाव सुविधा का भी अवलोकन किया।</p>
उन्होंने कहा कि कोरोना फैलने के एक साल के अंदर ही भारत ने दो कोरोना वैक्सीन विकसित की। पत्रकारों से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना और अर्धसैनिक बल, सैनिटरी वर्कर्स को लगाई जाएगी। इसके बाद अगले चरण में 50 वर्ष से ऊपर और पहले से बीमार 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।.