मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के दौरान यमराज भी अस्पताल पहुंच गए। एक हाथ में गदा और दूसरे हाथ में कोरोना का टीका लगवाया। दरअसर, यहां यमराज के भेष में इंदौर के पुलिसकर्मी जवाहर सिंह थे। उनका कहना था कि उन्होंने ये भेष लोगों को जागरूक करने के लिए धारण किया है।
इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। वैक्सीन आने के बाद फ्रंटलाइन वॉरीयर को कोरोना वैक्सीन लग रही है। इसमें अब पुलिस विभाग का नंबर भी आ गया है। इसी कड़ी में इंदौर में पुलिसकर्मीयों को भी टीके लगवाए जा रहे है। टीका लगवाने आए पुलिसकर्मीयों में से एक जवान अलग ही अवतार में पहुंचा।
जवान जवाहर सिंह का कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ये यमराज का भेष धारण किया। उनका कहना है कि वह कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, जवाहर सिंह ने पहले भी यमराज के भेष में कई तरह के संदेश दिए हैं। कोरोना काल के दौरान जनता को घर में रहने के लिए यमराज का भेष धरा था। कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने कई तरह की जानकारी दी थी। उसके बाद पिछले दिनों ट्रैफिक सुधारने के लिए उन्होंने यमराज का भेष धारण किया था। यह तीसरा मौका है जब कोरोना का टीका लगवाने के लिए आरक्षक ने यमराज का भेष धारण किया है।
बता दें कि जवाहर सिंह को कोरोना भी हुआ था, लेकिन उन्होंने कोरोना से जंग जीती। जंग जीतने के बाद उन्होंने प्लाज्मा भी डोनेट किया था। उसके बाद कोरोना से जनता को जागरूक करने के लिए यमराज का भेष धारण कर लगातार जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चल रहा है। तब से अबतक करीब 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।