Hindi News

indianarrative

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में हो गई देरी !, तो घबराइए नहीं, एक्सपर्ट्स ने दिए जरुरी सुझाव

photo courtesy Google

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। पिछले साल इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे पास कोई दवाई नहीं थी, लेकिन इस बार हमारे पास जीवनरक्षक कोरोना वैक्सीन है, बावजूद इसके दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या पिछली बार के मुकाबले कही ज्यादा है। हैरान करने वाली बात ये है कि मरने वालों में उन लोगों की संख्या भी ज्यादा है, जो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि जब कोरोना वैक्सीन से महामारी को खत्म करने का दावा किया जा रहा है, तो वैक्सीन लगने के बाद इंसान की कोविड से जान क्यों जा रही है।

इसको लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन एक बूस्टर के तौर पर काम करती है, जो आपको बुखार और अन्य तरह के 6 लक्षणों से बचाव करने में मदद करती है। ये आपकी मदद कर सकती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है, जो वैक्सीन लेने के बाद सावधानी नहीं बरतते और लापरवाही करना शुरु कर देते है। ये गलत है। वैक्सीन आपके शरीर को कुछ हदतक ताकत देती है। वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमित होने के पीछे एक कारण हो सकता है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो वायरस आपकी नाक के ज़रिए शरीर में प्रवेश करता है, लेकिन अभी जो वैक्सीन मिल रही है, वो नाक में नहीं बल्कि खून में एंटीबॉडी बना रही है, ऐसे में वायरस के आने का रास्ता खुला है, लेकिन अगर वैक्सीन मिल जाती है, तो इंफेक्शन होने के चांस काफी कम हो जाते है। वैक्सीन की एक डोज दो हफ्ते के बाद से असर दिखाती है और किसी भी व्यक्ति को 85 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करती है। दूसरी डोज़ मिलने के बाद सुरक्षा का प्रतिशत 95 फीसदी तक पहुंच जाता है। वैक्सीन लेने में कोई सोच-विचार करने की ज़रूरत नहीं है। वैक्सीन आरको कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। उल्टा वैक्सीन लेने के बाद अगर आपको कोरोना होता भी है तो उससे लड़ने में आपकी मदद करती है।

वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में एक और सवाल उठता है कि अगर किसी वजह से वक्त पर दूसरी डोज नहीं ले पाए तो ऐसे में क्या पहली डोज बेकार हो जाती है? या फिर शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसको लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहली डोज लगवा ली है और 4 से 6 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है लेकिन दूसरी डोज नहीं ले पाए तो इसका मतलब ये नहीं कि पहली डोज भी बेकार चली गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूसरी डोज लेने में देरी का मतलब ये नहीं है कि अब नए शेड्यूल से दो बार वैक्सीन लगानी होगी। अगर दूसरी डोज लेने में देरी हो गई तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप तुरंत जाकर दूसरी डोज लगवा सकते है।