Hindi News

indianarrative

जानलेवा हुआ कोरोना? जानिए 1 महीने में कैसे बदल गए हालात

Corona Update

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रही हैं। बीते कुछ दिनों में जिस तरह हर रोज आने वाले मामलों की संख्या बढ़ी है, उससे सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। स्वास्थय मंत्रलाय ने भा माना कि हालात बद से बदतर होते जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 53 हजार 480 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं इस दौरान 41 हजार 280 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इस बीच मौत का आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार कर गया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 27,918, छत्तीसगढ़ में 3,108, कर्नाटक में 2,975, केरल में 2,389 और तमिलनाडु में 2,342  नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 139, पंजाब में 64, छत्तीसगढ़ में 35, कर्नाटक में 21 और तमिलनाडु में 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

अगर एक मार्च की बात करें, तो देश में तब एक्टिव केस की संख्या 1.76 लाख थी। जो अब 5.52 लाख पहुंच गई हैं। आंकड़ा बताता है कि कैसे मार्च में कोरोना ने अपना विकराल रूप धारण किया और  लगातार मामलों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘देश में कोरोना के हालात बद से बदतर की ओर बढ़ रहे हैं, कुछ राज्यों में दिक्कत अधिक है जिससे पूरे देश में खतरा बढ़ रहा है। ऐसे मौके पर लापरवाही हुई तो हालात और चिंताजनक होंगे’। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में करीब 47 जिले ऐसे हैं जहां पर सबसे अधिक जोर देने की जरूरत है और यहां पर RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी।