Hindi News

indianarrative

कोरोना के कोहराम से थोड़ी राहत, लेकिन बढ़ रहे हैं मौत के मामले, घट रही है रिकवरी रेट, जानिए राज्यों का हाल

Corona Update

कोरोना के मामले में आज थोड़ी कमी देखी गई है। देश में रविवार को कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे मरीजों से ठीक होने वाले के दर में भी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3,86,444 लोग ठीक भी हुए। वहीं मौत का आंकड़ा 4,092 है।

देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,83,17,404 है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  2,42,362 हो गई है। भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव 37,36,648 है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82।15 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,53,680 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,65,266 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।

रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 60 हजार 226 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 86.4 फीसदी हो गया है। ऐसे में राज्य में अब तक 44,07,818 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 6,15,783 हैं। वहीं कोरोना से 572 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में राज्य की मृत्यु दर 1.49 फीसदी है। कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के हालात काफी बिगड़ गए हैं। बीते 24 घंटे 23333 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 296 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ में 1436 नए केस आए हैं, जबकि 26 लोगों की जान संक्रमण के चलते चली गई। फिलहाल राज्य में 233981 एक्टिव केस हैं।

वहीं, बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11259 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 110804 है। बिहार में अबतक कोरोना के 591476 मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोनो के चलते 67 मरीजों की मौत हुई है।