Hindi News

indianarrative

Coronavirus: तीसरी बार W.Bengal का CM बनते ही ममता बनर्जी को लगा बड़ा सदमा, कोरोना ने लेली छोटे भाई की जान

photo courtesy Google

देश में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया। ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी ने आज सुबह आखिरी सांस ली। उनका इलाज कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह असीम बनर्जी की मौत हो गई।

छोटे भाई के निधन के बाद से ममता बनर्जी के घर पर मातम पसरा हुआ है। हॉस्पिटल से शव मिलने के बाद कोविड गाइडलाइंस के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे है और 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है। पश्चिम बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आए।

जिसके चलते संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 3,26,098 मामले देशभर में सामने आए, जबकि 3,890 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई। हालांकि 3,53,299 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए।