Hindi News

indianarrative

दिल्ली एक हफ्ता और रहेगी बंद, बढ़ा लॉकडाउन, CM केजरीवाल का ऐलान

Lockdown in delhi

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है, इसके चलते लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि दिल्लीज में अगले सोमवार 3 मई तक तक लॉकडाउन रहेगा। अगले सोमवार यानी तीन मई को सुबह पांच तक दिल्लीज में यह लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना से जुड़े मु्द्दों पर केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। कठिन परिस्थितियों के बीच सब मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है, ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है जिसके चलते फ़िलहाल सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। इससे पहले 19 अप्रैल की रात 10:00 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू हुआ था, 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक मौजूदा  लॉकडाउन की अवधि है। रविवार को दिल्ली सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी।