Hindi News

indianarrative

Corona Virus: अगस्त में कोरोना बनेगा कहर, अक्टूबर में रहेगा पीक पर, रिपोर्ट में खुलासा

Corona Update

कोरोना की तीसरी लहर के आने की आहट आने लगी है। केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के कस बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। आईआईटी हैदराबाद और कानपुर के मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए बताया कि अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। जिसमें हर रोज एक लाख कोरोना मामले देखने को मिल सकते हैं।

विद्यासागर ने ब्लूमबर्ग को एक ईमेल में बताया कि केरल और महाराष्ट्र जैसे कोरोना के ज्यादा मामले वाले राज्य तस्वीर को और खराब कर सकते हैं। कोविड -19 की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह क्रूर होने की संभावना नहीं है।  उन्होंने बताया कि यह अक्टूबर में चरम पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है।

देश में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए, और 541 लोगों की वायरस से मौत हो गई।  केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर क्षेत्रों सहित 10 राज्यों को चेतावनी दी है और उन्हें कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है।