Hindi News

indianarrative

Azam Khan Coronavirus: आजम खान की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता के ICU में चल रहा है इलाज

मेदांता में भर्ती आजम खान की तबीयत बिगड़ी

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और सांसद आजम खां की हालत और ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिरता देख डॉक्टरों ने उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन देनी शुरू की, लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल गिरना बंद नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें 10 लीटर ऑक्सीजन दी इसके बाद भी उनकी हालतमें सुधार नहीं हुआ तो सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं, लेकिन अभी तक सुधार नहीं है। आजम खान इस समय क्रिटिकल केयर यूनिट के देखरेख में हैं। हालांकि, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की तबीयत ठीक है।  

सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को कड़ी सुरक्षा में रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले लाया गया था। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी लखनऊ भेजी गई है। सीतापुर कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने बताया कि आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 90तक पहुंच गया था। ऐसे में उन्हें सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई। वह लखनऊ जाना नहीं चाहते थे। आजम के लखनऊ न जाने की जिद पर जेल परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए समझाया गया। फिर वो जाने को तैयार हो गये। अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए उन्हें भी बेहतर इलाज के लिये साथ में मेदांता ले जाया गया।

 आजम खान और अब्दुल्ला 27 फरवरी, 2021 से सीतापुर जेल में बंद हैं। सीतापुर के जेल अधीक्षक ओमकार पाण्डेय के अनुसार 29 अप्रैल को दोनों पिता-पुत्र का एण्टीजन टेस्ट कराया गया था जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पहली मई को आरटीपीसीआर जांच हुई। इसमें भी पिता-पुत्र पॉजिटिव पाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद पहली मई की रात में ही इन्हें सीतापुर के कोविड अस्पताल भेजने के प्रयास किये गये, लेकिन वो नहीं माने।