Hindi News

indianarrative

Coronavirus की दूसरी लहर BJP विधायकों पर कहर बन कर टूटी, नवाबगंज के विधायक की कोरोना से मौत, अब तक कुल 3 विधायक मरे

बीजेपी का एक और विधायक कोरोना की भेंट चढ़ा

यूपी में कोरोना आम हो या खास हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। लेकिन अब तक सबसे बुरा असर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके विधायकों पर पड़ा है। योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना पीड़ित हैं। इसके अलावा अभी तक उनके 3 विधायक कोरोना के कारण अकाल काल के ग्रास बन चुके हैं। पहले ओरैया के विधायक दिवाकर, उसके बाद लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी और अब नवाबगंज (बरेली) के विधायक केसर सिंह गंगवार कोरोना का शिकार बन चुके हैं। विधायक केसर सिंह का निधन नोएडा के अस्पताल में हुआ।

प‍िछले द‍िनों व‍िधायक केसर स‍िंह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे, पर‍िवार ने उनका बरेली में इलाज शुरू कराया मगर बेहतर इंतजाम नहीं म‍िल पाने से उनकी त‍ब‍ितयत ब‍िगड़ती जा रही थी। इसे लेकर उनके बेटे व‍िशाल गंगवार ने अपनी पीड़ा सोशल मीड‍िया त‍क पर बयां की थी। इसके बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई थी और उनके इलाज का इंतजाम नोएडा के अस्‍पताल में करा द‍िया था।

पार‍िवार‍िक सूत्र बताते हैं क‍ि एक द‍िन पहले तक व‍िधायक की तब‍ियत सुधरती नजर आ रही थी। बुधवार को उनका स्‍वास्‍थ्‍य अचानक ज्‍यादा ब‍िगड़ गया। डॉक्‍टर जुटे रहे मगर उनको बचाया नहीं जा सका। व‍िधायक का करीब सवा तीन बजे नोएडा के अस्‍पताल में न‍िधन हो गया। जैसे ही ये सूचना बरेली पहुंची तो बीजेपी समेत पूरे ज‍िले में शोक की लहर दौड़ गई।

बीजेपी व‍िधायक केसर स‍िंह गंगवार की मौत पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शोक प्रकट किया है।