Hindi News

indianarrative

दिल्ली में हालात बेकाबू, कोरोना से दिल्ली में लोगों का घूटने लगा है दम, संक्रमण दर 35.02 फीसदी हुई

Corona Update

देश की राजधानी दिल्ली को कोरोना ने पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सबसे अधिक है। हर दिल्ली में सैकड़ों लोग मर रहे हैं।  दिल्ली के श्माशानों में दिन रात लाशें जल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों ने जान गंवा दी है, साथ ही 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, साथ ही 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 14,628 की मौत हो चुकी है।

वहीं सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 35.02 फीसदी दर्ज हुई है। साथ ही, दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है। 11 अप्रैल को दिल्ली में  सबसे ज्यादा 1,14,288 टेस्ट हुए थे। देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 92,358 है।

सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में 52 हजार से ज्यादा मरीज हैं। दिल्ली में पहली बार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज़ो का आंकड़ा 52,733 तक पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 8।81 फीसदी हो गई है। सूबे में 29,104 कंटेनमेंट जोन हैं। राजधानी में संक्रमण के कुल आंकड़े 10,47,916 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22,055 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 9,40,930 हो गया है।