उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर रमजान औऱ नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में धर्म स्थलों पर 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ जाने पर लगाई है। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से योगी सरकार ने यह निर्णल लिया।
पिछले 24 घंटे में यूपी में 12,787 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 48 लोगों की मौत हो गई। सिर्फ लखनऊ की बात करें तो यहां 4,059 नए मामले सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 14 अप्रैल से नवरात्र जबकि 13 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है. इसके मद्देनजर सीएम योगी का ये आदेश बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मंदिरों में बिना मास्क के नो एंट्री
मथुरा जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना समेत अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर जाते समय लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस को बिना मास्क लगाए घूमने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश में इस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,739 हो गई है। जबकि महामारी से और 48 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 9,085 पहुंच गई। हालांकि एक दिन में 2,207 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 6,08,853 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं।