Hindi News

indianarrative

Coronavirus: देश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 1.52 लाख मामले, दिल्ली में लॉक डाउन जैसी पाबंदियां

रात के वक्त मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया

देश में कोरोना बम फूट गया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1 लाख 52 हजार 545 नए मामले सामने आए। इस महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत हुई है। यूपी में एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में से सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ से सामने आई। यहां एक दिन में रेकॉर्ड 4059 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 23 लोगों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार ने  शनिवार को पाबंदियों को शख्त कर दिया है। अब दिल्ली में दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी।  महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे। 

कोरोना के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई नई पाबंदिया लगा दी हैं। नए आदेश के बाद अंतिम संस्कार में अब अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमी,सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगा दी गई है। 

रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। मेट्रो में भी एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ही लोग यात्रा कर सकेंगे। बसों में भी एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे। सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे। सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा।