कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन अभी भी कोरोना के 40 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। कर्नाटक से चिंताजनक खबर है। राज्य में बीते पांच दिनों में कोरोना वायरस से कम से कम 242 बच्चे संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में यह संख्या बढ़ सकती है।
एक्सपर्ट ने पहले ही चेतावनी दी थी कि तीसरी लहर में बच्चे ज्याजा प्रभावित होंगे। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 0 से 9 वर्ष की आयु के लगभग 88 बच्चों और 10 से 19 वर्ष की आयु के 305 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं। पिछले पांच दिनों में 499 मामलों में से 263 मामले सामने आए। इनमें 88 बच्चे 0 से 9 साल के बीच और 175 बच्चे 10 से 19 साल के बीच के हैं।
बंगाल में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाइट कर्फ्यू को 30 अगस्त तक बढ़ा दिया है। रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,195 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,77,706 हो गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,987 हो गयी। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है।