Hindi News

indianarrative

Corona Virus: टल गई कोरोना की तीसरी लहर? 5 महीनों में आए सबसे कम केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

Corona Update

देश में कोरोना के केस में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,166 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 154 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 3।69 लाख हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,22,50,679 है। जबकि अब तक 4,32,079 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक भारत में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर सामान्य जिंदगी में लौट चुके हैं। यही नहीं बीते 24 घंटे में ही 36,830 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 56।81 करोड़ वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है। इसमें 2।25 करोड़ (2,25,52,523) डोज राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास अब भी मौजूद हैं। वहीं 1 करोड़ से अधिक डोज पाइपलाइन (भेजे जाने की तैयारी) में हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 15,63,985 सैंपल की कोरोना जांच की गई।