Hindi News

indianarrative

Coronavirus: 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' कोरोना से बचाव पर पीएम मोदी का नया मंत्र

Coronavirus: 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' कोरोना से बचाव पर पीएम मोदी का नया मंत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास योजान के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों को जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का नया मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह आह्वान कोरोना (corona virus) की विभीषिका बने रहने और अभी तक दुनिया में कोई कारगर उपाय न मिल पाने के कारण दिया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को बचे रहने की जरूरत है।

मध्य प्रदेश के खण्डवा में शनिवार प्रधानमंत्री मोदी ने नया मंत्र देते हुए कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।' प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह ही।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं। जरूर याद रखिए। मेरी बात आप मानें भी। देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक  कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid19)  नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें।

पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों से कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है। यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए। अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए। आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा।.