देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है, जिसके बाद एक बार फिर से संक्रमण के केसेस बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी सख्त हो गई है। कई राज्य सरकारों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई बड़े राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में नए सेशन ओर शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है।
पंजाब में 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
पंजाब में भी कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केसेस आने के बाद राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को 10 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले अमरिंदर सरकार ने 31 मार्च तक के लिए ही स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन अब इसे 10 दिन और बढ़ा दिया गया है।
11 अप्रैल तक यूपी में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। पहले यह फैसला 4 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली में स्कूल बंद
राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 8वीं तक के स्कूलों को न खोलने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, कक्षा 9 और 11 के छात्रों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल आने दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कुल्लू के दौरे के दौरान ढालपुर में यह घोषणा की कि राज्य में स्कूल और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान को 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। पहले स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखा था, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने से अब स्कूल, कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का अवधि बढ़ा दिया गया है।
मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद
मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक 8वीं क्लास तक स्कूलों रहेंगे बंद। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस 1 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। हालांकि, ऑफलाइन क्लास के लिए पैरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी।
राजस्थान सरकार ने स्कूलों पर लगाया रोक
राजस्थान सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया यही। हालांकि, सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसल लिया गया है। साथ ही रायपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा अगली सूचना तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है।
तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात में भी स्कूल बंद। तेलंगाना में मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों (स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, गुरुकुल) को बंद कर दिया गया है। वहीं, पंजाब में कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया। नए आदेश के अनुसार अब परिक्षाएं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 24 मई के बीच होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।